Site icon taza khabar hindi times

Ladli Behna Yojana 2024: Good News !!लाडली बहना योजना (LADLI BEHNA YOJNA)इस दिन जारी होगी चौदहवीं(14वीं )किश्त

LADLI BEHNA YOJANA 2024

LADLI BEHNA YOJANA 2024

Ladli Behna Yojana 2024

लाडली बहना योजना (LADLI BEHNA YOJNA):

सरकार की ओर से महिलाओं के लिए कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है जिनका उन्हें फायदा मिल रहा है। इन योजनाओं में से एक योजना लाडली बहना योजना है जो महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है ।LADLI BEHNA YOJANA 2024(लाडली बहना योजना) की लोकप्रियता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बार विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में इस योजना की सियासी आधार पर चर्चा हो रही है और इस योजना के लिए खास बात यह है कि योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को 1250 रुपये की राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की जाति है ।इस राशि के उपयोग से महिलाओं को अपनी जरूरत के मुताबिक पूरा करने में खर्च कर सकती है।

LADLI BEHNA YOJNA 2024(Image source: Patrika Mews)

 

LADLI BEHNA YOJANA 2024 KI AMMOUNT किस तारीख को जारी होगी योजना की 14वीं किश्त:

5 जुलाई को लाडली बहनों के खातों में (LADLI BEHNA YOJANA )लाडली बहना योजना की 14वीं तारीख तक पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

कैसे चेक करें लाडली बना योजना की 14वीं किस्त के लिए लाभकारी सूचि में अपना नाम:

आप नीचे दिये गये तरीकों से  LADLI BEHNA YOJANA 2024(लाडली बहना योजना) की अंतिम सूची में अपना नाम चेक कर सकती है:-
1-सबसे पहले आपको Bahana Yojana की अधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा
2-यहां आपको ऊपर दिए गए अंतिम सुची विकल्प प्रति क्लिक करना है
3-ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा
4-उसके बाद आपको कैप्चा डालना होगा OTP प्राप्त करे पर क्लिक करना होगा
5-इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आपको OTP मिलेगा
6-अब क्या ओटीपी को डाल कर आपका अपना मोबाइल नंबर सत्यपित करना होगा
7-FIR आपको विशेष व्यक्ति, विकल्प का चुनाव करके समग्र आईडी नंबर दर्ज करना होगा
8-अब आपको इसे सबमिट कर देना है।
9-ऐसा करते ही आपके सामने LADLI BEHNA YOJANA 2024(लाडली बना योजना )की अंतिम सूची आ जाएगी आप इसमें अपना अपना नाम चेक कर सकती है।

Click. Share. Inspire
Exit mobile version