Site icon taza khabar hindi times

MAHTARI VANDAN YOJANA( 2024): Good News!!छत्तीसगढ़ 70 लाख महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपये।

MAHTARI VANDAN YOJANA( 2024):

MAHTARI VANDAN YOJANA( 2024)

MAHTARI VANDAN YOJANA(महतारी वंदना योजना): छत्तीसगढ़ 70 लाख महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपये।

केंद्र सरकार की ओर से महिलाओं के सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किया जा रहा है। इसी के साथ राज्य सरकारें भी इस दिशा में तेजी से काम कर रही हैं। इसके लिए राज सरकार ,प्रदेश की महिलाओं के लिए एक से बढ़कर एक लाभकरी योजनाओं की घोषणा कर रही हैं। राजनीतिक दलों के द्वारा चुनाव से पहले महिलाओं से किए वादे को पूरा किया जा रहा है। महिलाओ लाभार्थ योजना लागू की जा रही है । करीब 70 लाख महिलाओं को ₹1000 की की राशि हस्तान्तरण की गई है । योजना महतारी बंधन योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से पाँचवी (५वीं)किस्त जारी की जाचुकी है। महतारी बंदन योजना की चार किश्तोके मध्यम से कुल 2612 करोड़ 18 लाख की राशि लाभकारी महिलाओं को दी जा चुकी इसके अलावा पांचवी किस्त भी जारी की जा चुकी है ।

MAHTARI VANDAN YOJANA(महतारी नंदन योजना )में हर साल मिलते हैं 12000 रुपये:

महतारी वंदना योजना छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित है यहां की राजकीय योजना से जुडी हुई महिलाओं को हर साल 12000 दिये जायेंगे। इस योजना के तहत लाभान्वित महिलाओं के खाते में प्रति माह ₹1000 की राशि ट्रांसफर की जाती है। इस योजना की शुरुआत साल 2024 में की गई है । इसके लिए इसी साल 5 फरवरी से 20 फरवरी 2024 तक राज्य की महिलाओं से आवेदन भरवाये गये है ,और 8 मार्च 2024 को महतारी बंधन योजना की पहली किस्त जारी की गयी है।

महिलाओं को किया पांचवे किस्त का भुगतान:

MAHTARI VANDAN YOJANA(महतारी बंधन योजना )के तहत कुल 69 लाख 96 हजार 556 लाभान्वित महिलाओं को कुल 653 करोड़ 85 लाख की सहायता दी गई है और, उनके बैंक खातों में हस्तानतारित किया गया इसमें से 66 लाख 16 हजार 618 लाभान्वित महिलाओं को आधार लिंक खातों में आधार पर डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किया गया, लाभान्वित महिलाओं का खाता आधार लिंक से नहीं है उन्हें एनईएफटी के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है।

आपके खाते में पैसा आया या नहीं कैसे चेक करें-

सरकारी योजनाओं का पैसा एक साथ डीबीटी के माध्यम से जारी किया जाता है। ऐसे में पैसा आने में एक-दो दिन का समय लग जाता है। ऐसे में घबराए नहीं यदि आपका नाम MAHTARI VANDAN YOJANA(महतारी बंधन योजना) की लाभकारी सूची में शामिल है, तो आपके खाते में योजना की किस्त का पैसा जरूर आएगा। आपके खाते में आया या नहीं इसकी जांच आप नीचे दिए गए चरणों को अपनाकर कर सकते है:>
इसके लिए पहली महतारी वंदना योजना की आधिकारिक वेबसाइट mahtarivandan.cgstate.gov.in को अपने मोबाइल पर खोलें।
1-वेबसाइट खोलने के बाद होम पेज पर आवेदन की स्थिति विकल्प पर क्लिक करें।

2-उसके बाद अपना लाभार्थी क्रमांक या मोबाइल नंबर या अपना आधार कार्ड संख्या इसमें से किसी एक की जानकारी को भरें।
3-अभी स्क्रीन में दिए गए कैप्चा कोड को बॉक्स में भरे ।
4-सभी जानकारी ठीक से भरने के बाद सबमिट बटन प्रति क्लिक करें।
5-आपके द्वार भरी हुई जानकारी सत्यपित होने के बाद लाभार्थि आवेदान और भुगतान की स्थिति दिखाई देगी।
6-इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके अकाउंट में ₹1000 क्रेडिट हुए या नहीं।

अगर नहीं आई किश्त तो क्या करे:-

यदि आपके खाते में महतारी वंदन योजना की किश्त नहीं आई है या महतारी वंदना योजना को लेकर आपकी कोई समस्या है?आप किसी भी समस्या के लिए महतारी बंधन योजना के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 233448 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More:Pradhan Mantri Awas Yojana 2024 : सरकार बनाएगी 2 करोड़ और घर, मिलेगी सब्सिडी

[MAHTARI VANDAN YOJANA( 2024)]

Click. Share. Inspire
Exit mobile version