Google Pixel 9 Pro Fold Price in India:
Google की नई Pixel 9 सीरीज के साथ ही पहला Google Foldable Smartphone भी भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। आइए जानते हैं भारतीय बाजार में लॉन्च हुए Google के इस पहले फोल्डेबल फोन में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं और इस फोन के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे?
सैमसंग, ओप्पो और मोटोरोला जैसी कंपनियों के फोल्डेबल फोन को टक्कर देने के लिए गूगल ने भी फोल्डेबल सेगमेंट में एंट्री कर ली है। वैसे तो कंपनी इससे पहले भी फोल्डेबल फोन लॉन्च कर चुकी है, लेकिन गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड कंपनी का भारतीय बाजार में पहला गूगल फोल्डेबल फोन है।
Google Pixel 9 Pro Fold को मेड बाय गूगल इवेंट में लॉन्च कर दिया गया है, अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में Google Tensor G4 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। एंड्रॉयड 14 पर काम करने वाला यह फोन आपको 7 साल के एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट के साथ आएगा। आइए अब आपको इस फोल्डेबल फोन की बाकी सभी खासियतों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं
Google Pixel 9 Pro Fold Specifications( स्पेसिफिकेशन्स):
डिस्प्ले:
इस फोन में 8 इंच का LTPO OLED सुपर एक्चुअल फ्लेक्स इनर डिस्प्ले दिया गया है जो 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। वहीं, आउटर में 6.3 इंच का OLED एक्चुअल डिस्प्ले दिया गया है जो 2700 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।
प्रोसेसर:
इस फोन में भी कंपनी ने Google Tensor G4 प्रोसेसर के साथ सिक्योरिटी के लिए Titan M2 को-प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।
बैटरी क्षमता:
45 वॉट (PPS चार्जर) सपोर्ट वाली 4650 mAh की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है।
कैमरा :
फोन के आउटर साइड में 48 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है, साथ ही 10.5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है जो 20x सुपर रेज जूम और 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। कवर डिस्प्ले पर 10 मेगापिक्सल का कैमरा और इनर स्क्रीन पर 10 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद है। इस फोन के कैमरा ऐप में आपको कई AI फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।
Google Pixel 9 Pro Fold की भारत में Price(कीमत):
गूगल कंपनी के इस पहले फोल्डेबल फोन को आप 16 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में खरीद पाएंगे। इस हैंडसेट के लिए आपको 1 लाख 72 हजार 999 रुपये खर्च करने होंगे।
इस फोन को दो कलर ऑप्शन ओब्सीडियन और पोर्सिलेन में खरीदा जा सकेगा। उपलब्धता की बात करें तो इस फोन की बिक्री 22 अगस्त से फ्लिपकार्ट के साथ ही क्रोमा और रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर शुरू होगी।