Hero Motocorp splendor Price Increase
- कीमत में बढ़ोतरी: आज से महंगी हो गई Splendor, Passion समेत Hero के स्मार्टकूटर और बाइक को खरीदें, जानें कितनी बढ़ी कीमत
कितनी बढ़ी है कीमत Hero Motocorp(हीरो मोटोकॉर्प) ने जानकारी दी थी कि 1 जुलाई 2024 से सभी वाहनों की कीमतों में 1500 रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। लेकिन हर मॉडल और वैरिएंट की कीमतों में एक समान बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। बल्कि सभी मॉडल और वैरिएंट की कीमतों में अलग-अलग बढ़ोतरी की गई है।बाइक और स्कूटर खरीदना हुआ महंगा.
हीरो मोटोकॉर्प ने 1 जुलाई 2024 से अपने पोर्टफोलियो में शामिल सभी बाइक और स्कूटर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। जून के आखिर में कंपनी ने कीमतें बढ़ाने की जानकारी दी थी। हीरो ने बताया था कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इनपुट कॉस्ट लगातार बढ़ रही है और अब कंपनी इसका कुछ बोझ ग्राहकों पर डाल रही है। आज से कंपनी की स्प्लेंडर, पैशन जैसी बाइक के साथ डेस्टिनी, जूम जैसे सभी स्कूटर खरीदना महंगा हो गया है।