Crop Survey 2024
youth of the village will do the work of crop survey
(अब गांव के युवा करेंगे फसल सर्वे का काम, मिलेगा मानदेय)
Now the youth of the village will do the work of crop survey, will get honorarium
जानें कहां करें आवेदन और क्या है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:
ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में किसानों समेत युवाओं को नई योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार ग्रामीण युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकारी योजनाओं का सर्वेक्षण कार्य कराएगी। राज्य सरकार की इस पहल से ग्रामीण युवाओं को गांव में ही रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।
राज्य सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद समेत कई सरकारी योजनाओं में फसलों की गिरदावरी की जाती है। अब राज्य सरकार इस काम में ग्रामीण युवाओं को शामिल करना चाहती है, ताकि फसलों की सही गिरदावरी हो सके और योजना में और अधिक पारदर्शिता आए और किसानों को इसका पूरा लाभ मिल सके।
इसी संबंध में इंदौर जिले में राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार अब फसलों की गिरदावरी के लिए युवाओं को भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए इच्छुक युवाओं से 10 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जो भी शिक्षित युवा यह काम करना चाहते हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
अब तक राज्य में कैसे जाती रही फसलों की गिरदावरी (How has the crop survey been going on in the state till now):
फसलों की मध्यप्रदेश भू अभिलेख नियमावली के मुताबिक फसल गिरदावरी का काम साल में तीन बार किया जाता है।
पहला खरीफ फसल सीजन में, दूसरा जायद फसल सीजन में और तीसरा रबी फसल सीजन में। इस काम को सारा (स्मार्ट एप्लीकेशन फॉर रेवेन्यू एडमिनिस्ट्रेशन) एप के जरिये किया जाता है। इस गिरदावरी या सर्वे का उपयोग उपार्जन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Beema Yojana) आदि योजनाओं में सतत रूप से किया जाता है। अभी तक यह काम कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा खेत में जाकर किया जाता रहा है।[Crop Survey 2024]
अब फसलों की कैसे होगी देखभाल
फसल गिरदावरी के कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए भारत सरकार द्वारा डिजिटल फसल सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया गया है। यह प्रत्येक मौसम के लिए लगभग 45 दिनों की प्रक्रिया है। इसमें जियो फेंस (पार्सल लेवल) तकनीक के माध्यम से खेत में बोई गई फसल की फोटो खींचकर निर्धारित अंतराल में फसल सर्वेक्षण का कार्य पूरा किया जाएगा। इस योजना के तहत खरीफ सीजन 2024 डिजिटल फसल सर्वेक्षण के लिए सर्वेयर रजिस्ट्रेशन 10 जुलाई 2024 तक करवाना होगा।[Crop Survey 2024]
गिरदावरी कार्य हेतु आवेदन करने हेतु पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता क्या है?(What is the eligibility and educational qualification to apply for Girdawari work)
राज्य के ग्रामीण युवा जो गिरदावरी या सर्वेक्षण का कार्य करना चाहते हैं, उनके लिए आवेदन हेतु पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है, जो इस प्रकार है-
1-आवेदन करने वाला युवा मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
2-आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
3-आवेदन करने वाला युवा गांव के स्थानीय या निकटतम ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए।
4-आवेदन करने वाले युवा की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है।
5-आवदेक युवा के पास मोबाइल फोन (एड्रोयड वर्जन 6+) मय इंटरनेट उपलब्ध होना आवश्यक है।
6-युवाओं को निर्धारित राशि का मानदेय का भुगतान किया जाएगा।
गिरदावरी या सर्वेयर के लिए आवेदन करने हेतु कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी (What document will berequired to apply for Girdawari or Surveyor)
गिरदावरी या सर्वेयर के लिए आवेदन करते समय आवेदक को जिन मुख्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार हैं
1-आवेदक का आधार कार्ड
2-मूल निवास प्रमाण पत्र
3-आयु प्रमाण-पत्र
4-8वीं पास की मार्कशीट
5-मोबाइल नंबर
6-आवेदक की फोटो आदि।
गिरदावरी या सर्वेयर कार्य के लिए आवेदन कहां करें:–
फसलों की गिरदावरी के काम के लिए ग्रामीण युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इच्छुक युवा MPBHULEKH पोर्टल पर पंजीयन करा सकते हैं। इसमें आधार ओटीपी से पंजीयन भू-लेख पोर्टल के माध्यम से होगा। पटवारी द्वारा ग्राम आवंटन किया जाएगा। सारा ऐप के माध्यम से युवाओं द्वारा यह काम किया जाएगा। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।[Crop Survey 2024]
[Crop Survey 2024]