Stree 2 Box Office Collection Day 1:
‘स्त्री 2‘ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना स्टारर ‘स्त्री 2’ को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने पहले ही दिन हाफ सेंचुरी लगा दी है। पहले दिन की कमाई के मामले में इस फिल्म ने सलमान खान की ‘टाइगर 3’ और ‘भारत’ को भी पछाड़ दिया है।
फ़िल्में हर हफ़्ते बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाती हैं, लेकिन कुछ फ़िल्मों का क्रेज़ उनकी रिलीज़ से पहले ही देखने को मिल जाता है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 को लेकर फैन्स काफ़ी उत्साहित थे और उम्मीद के मुताबिक इस फ़िल्म ने अपने दर्शकों को बिल्कुल भी निराश नहीं किया है. ‘स्त्री’ की सफ़लता के बाद हर कोई सोच रहा था कि क्या यह हॉरर कॉमेडी सीक्वल एक बार फिर लोगों का दिल जीत पाएगी. इसका जवाब सबके सामने है, इस फ़िल्म को दर्शकों का ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इतना ही नहीं ‘स्त्री 2’ ने अर्धशतक लगाकर कमाई के मामले में भी इतिहास रच दिया है.
15 अगस्त को रिलीज हुई स्त्री 2 का मुकाबला दो बड़े सितारों से था। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम भी अपनी-अपनी फिल्में लेकर आए थे। लेकिन स्त्री 2 के मेकर्स के एक कदम ने पूरा खेल बदल दिया। मेकर्स ने 14 अगस्त को रात 9.30 बजे फिल्म के पेड प्रिव्यू शो रखे। महज दो शो के साथ स्त्री 2 ने 8.35 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा पर काफी दबाव बनाया। लेकिन जब फिल्म आधिकारिक तौर पर रिलीज हुई तो शुरुआत से ही स्त्री 2 का जादू देखने को मिला।
स्त्री 2 ने पहले दिन कितनी कमाई की?
सेक्रेड हार्ट की ताजा रिपोर्ट की मानें तो इसने रिलीज के पहले दिन 46 करोड़ का जबरदस्त कारोबार किया है। हालांकि ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं, इनमें कुछ बदलाव हो सकते हैं। लेकिन इसके साथ ही पेड प्रिव्यू शो को मिलाकर ‘स्त्री 2’ ने 54.35 करोड़ की शानदार ओपनिंग की है। अगर हम टॉप 3 ग्रॉस इंडिया ओपनिंग फिल्मों की बात करें तो ‘स्त्री 2’ दूसरे नंबर पर है।
फिल्म का बजट और स्टार्स की फीस:
जिस तरह से ‘स्त्री 2’ ने पहले दिन ही हाफ सेंचुरी लगाई है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म इस वीकेंड तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। अब श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज होने वाली बाकी फिल्मों के लिए बड़ा खतरा बन गई है। ‘स्त्री 2’ का पहला पार्ट ‘स्त्री’ 6 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुआ था। रिपोर्ट की मानें तो ‘स्त्री 2’ को बनाने में मेकर्स ने 60 करोड़ खर्च किए हैं, जिसमें से उन्होंने फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को 5 करोड़ फीस के तौर पर दिए हैं और राजकुमार राव को इस फिल्म के लिए 6 करोड़ की फीस दी गई है।
इससे पहले मेकर्स ने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री’ को बनाने में 30 करोड़ खर्च किए थे। यानी 6 साल बाद मेकर्स ने हॉरर कॉमेडी का सीक्वल बनाने के लिए कीमत दोगुनी कर दी है। फिल्म का पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर रहा था। 30 करोड़ के बजट वाली ‘स्त्री’ ने दुनियाभर में 182 करोड़ का शानदार कारोबार किया। अगर सिर्फ भारत की बात करें तो इस फिल्म ने 167 करोड़ की शानदार कमाई की।
स्टार कास्ट और उनके Role :
फिल्म में श्रद्धा कपूर का किरदार एक चुड़ैल का है, जिसे हर कोई स्त्री कहता है। जिन्होंने पहले ‘स्त्री’ देखी है, वो उनके किरदार से पूरी तरह वाकिफ होंगे। पहले पार्ट में स्त्री गांव के मर्दों को किडनैप करती थी। लेकिन इस बार वो चंदेरी गांव की रक्षा करती नजर आ रही है। वैसे तो गांव की रक्षा की जिम्मेदारी हमेशा विक्की अपने कंधों पर उठाते हैं, लेकिन ये रोल राजकुमार राव ने निभाया है। रुद्र भैया यानी सबके चहेते पंकज त्रिपाठी ने भी अपने काम से सबका दिल जीत लिया है। अपारशक्ति खुराना इस फिल्म में बिट्टू का किरदार निभाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचते नजर आ रहे हैं। अभिषेक बनर्जी जान के रोल में नजर आ रहे हैं। अभिषेक अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको इम्प्रेस कर रहे हैं।